श्यामला हिल्स स्थिति, एल बी टी सभागार में, रिफ्लेक्शन सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट एंड क्लचर भोपाल के कलाकारों द्वारा अर्शिन खान के द्वारा निर्देशित हास्य नाटक ‘इंस्पेक्टर शेरसिंह शेरु’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। यह नाटक टाम स्टापर्ड के प्रसिद्ध हास्य एकांकी ‘द रियल इंस्पेक्टर हाउंड’ का हिंदी रूपांतरण है, जिसे भारतीय परिवेश और दर्शकों के अनुरूप ढालकर प्रस्तुत किया गया। नाटक की कहानी दो नाट्य समीक्षकों, उत्साही और अवरोधी, के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्हें एक नए मर्डर मिस्ट्री नाटक ‘क़ातिल कौन’ की समीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है। मंचित नाटक का सेट मालगंज स्थित ‘परमात्मा निवास’ नामक हवेली है, जो रहस्यमय वातावरण और विचित्र किरदारों से भरा हुआ है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक लाश के समान पड़ा किरदार, रहस्यमय समीर सान्याल का आगमन और इंस्पेक्टर शेरसिंह शेरु अपने हवलदार पंसुले के साथ मर्डर मिस्ट्री सुलझाने पहुंचते हैं।
हंसी और रोमांच का अनोखा मेल
नाटक ने दर्शकों को अपने हास्यप्रद संवादों और दिलचस्प घटनाक्रमों से बांधे रखा। पात्रों की व्यक्तिगत उलझनें और नाटक के भीतर नाटक की अनूठी परतें दर्शकों को हंसाते-हंसाते सोचने पर मजबूर कर देती हैं।अर्शिन खान के कुशल निर्देशन और हर किरदार की जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। ‘परमात्मा निवास’ का भूल-भुलैया जैसा सेट, हल्के-फुल्के संवाद और रहस्य का सम्मिश्रण, सभी तत्वों ने नाटक को बेहद खास बना दिया। हाल में मौजूद दर्शक ठहाकों और तालियों से कलाकारों की अदाकारी को सराहते नजर आए। नाटक में हास्य और रहस्य का ऐसा ताना-बाना बंधा था कि हर दृश्य दर्शकों को अपनी ओर खींचता रहा।
मंच पर:- इन कलाकारों की रही भागीदारी,अल्फ्री हुसैन,दीक्षा धनराज चौहान,आकांक्षा सिंह भदौरिया,अर्शिन खान,मयंक दीक्षित,विकास आर्या,शिवांगी सिंह भदौरिया,उन्नीत चौरसिया,उमंग चौधरी,रितिक यादव,अमन सोनी डायमंड,दिव्यांश सिंह सेंगर, दर्शन पाण्डेय,जावेद,मदीहा तनवीर,निशा धूम्मेरिया,परवेज़ खान,शुभम राय,,अल्ताफ
मूल लेखक टॉम स्टोपर्ड मार्गदर्शन तनवीर अहमद नाट्य रूपांतरण व निर्देशन आर्शिन खान










