मध्य प्रदेश स्थित इंदौर के खजराना गणेश के लिए नए सोने के आभूषण तैयार किए जाएँगे। पुराने आभूषणों को पिघलाकर नए आभूषण बनाए जाएँगे। कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला कोषालय में खजराना गणेश के सोने के आभूषणों का निरीक्षण किया गया और नया मुकुट और सोने के आभूषण बनाने का खाका तैयार किया गया। आभूषण 7 किलो सोने से बनाए जाएँगे। बता दें कि साल में दो बार गणेश चतुर्थी और तिल चतुर्थी पर ख़जराना गणेश को सजाया जाता है।










