भोपाल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिकर्षि नाट्य संस्था ने बालरंग समारोह फन फना फन 1 मई से 15 जून तक आयोजित किया। इसमें बच्चों को एक्सरसाइज, इंप्रोवाइजेशन, स्टोरी टेलिंग, स्टोरी बिल्डिंग, वॉइस माड्यूलेशन, एक्सपर्ट टॉक का प्रशिक्षण दिया गया। अंत में एक नाटक दादी की मूंछ भी तैयार किया गया, जिसका मंचन 23 जून को शाम 6.30 बजे दुष्यंत संग्रहालय में किया जाएगा। यह नाटक राजश्री त्रिवेदी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। शीर्ष खरे ने संगीत संचालन किया है।










