भोपाल टीटी नगर स्थित राममंदिर में तीन संस्थाओं रंग महिमा थिएटर सोसायटी, पिंक बर्ड सोशियो कल्चर सोसायटी एवं अविराम जनकल्याण
संस्था का संयुक्त आयोजन “चालीस दिन की फिल्म और थिएटर वर्कशॉप ” के रुप में किया गया। इस वर्कशाप में वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों द्वारा लगभग 40 विथ्यार्थियों को फिल्म और थिएटर में अभिनय से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों की बरीकी से जानकारी प्रदान की। इन 40 दिनो में जहां अनूप शर्मा, सुनील राज ने फिल्म और थिएटर के अभिनय व टेक्निकस् के बारे में गहराई से बात की वहीं विकास सिरमोलिया ने रंग संगीत व मुकेश जिग्यासी ने थिएटर में लाइट के महत्व को समझाया।आरती विश्वकर्मा और कमलेश दुबे ने विभिन्न थिएटर थ्योरी व थिएटर गेम्स के माध्यम से थियेटर फिटनेस व बाडी लेंग्वेज को समझाया।
वर्कशाप के अंतिम दिन फिल्म और रंगमंच के प्रतिष्ठित वरिष्ठ कलाकार अखिलेन्द्र मिश्र ने लगभग 7 घंटे विध्यार्थीयों को रंगमंच और फिल्म को केंद्र में रखते हुए बातें कीं तथा विभिन्न थियेटर एक्सरसाइज भी स्टूडेंट्स से करवाई। रंगमंच के स्टूडेंट्स के लिए रंगकुटी में आयोजित 40 दिन की यह वर्कशॉप बहुत महत्वपूर्ण साबित हो गई।










