एनआईडी मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया
भोपाल, 21 जून 2025,
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, मध्यप्रदेश (NID MP) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY 2025) बड़े उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया गया। यह आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित वैश्विक थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के अनुरूप आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार एक मार्गदर्शित योग सत्र से हुई, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, स्ट्रेचिंग व्यायाम और विभिन्न योग आसनों को शामिल किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य प्रतिभागियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना रहा।
योग विशेषज्ञ श्री मुरलीधर साहू ने सत्र का नेतृत्व किया और उपस्थितजनों को योग के दैनिक जीवन में महत्व और उसके व्यापक स्वास्थ्य लाभों के विषय में संबोधित किया। उन्होंने योग को आंतरिक संतुलन, रोग प्रतिरोधक क्षमता और सतत् स्वास्थ्य का साधन बताया।
इस अवसर पर एनआईडी एमपी की निदेशक डॉ. विद्या राकेश, रजिस्ट्रार श्री श्रीकृष्ण बिरमान, तथा अन्य संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह संस्थान की समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को योग पोस्टकार्ड, हेल्दी प्रोटीन बार्स वितरित किए गए। इसके साथ ही हेल्थी जलपान के साथ एक सामूहिक गेट टुगेदर भी हुआ, जिससे सचेत खानपान और सामुदायिक मेल-जोल को प्रोत्साहन मिला।










