द हमसफ़र ट्रस्ट एवं सहारा साक्षरता एज्यूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा LGBTQ के अधिकारों, कर्तव्य, शासन की योजनाओं विशेषकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित उभयलिंगी बोर्ड के कार्यों के संबंध में आज एक दिवसीय संवेदीकरण का कार्यशाला नवीन बापू की कुटिया गुलमोहर में आयोजित किया गया l
उक्त कार्यशाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l कार्यक्रम में जिला उभयलिंगी बोर्ड की सदस्य संजना सिंह राजपूत जो कि संजना सखी महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा, श्री बी. एम सिंह जिला अधिकारी विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल, श्री शिवराज कुशवाहा अध्यक्ष, सहारा साक्षरता एज्यूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी जो कि वर्तमान में उभयलिंगी बोर्ड भोपाल के सदस्य के रूप में नामित है, डाक्टर यश तिवारी प्रोफेसर जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रशांत पाठक जी एवं अधिवक्ता शिव चरण सिंह जी, श्री नंदकिशोर मालवीय विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आर्थिक, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बनाए गए पैरा लीगल वालेंटियर्स जिसमें सेवा भारती, सहारा साक्षरता एवं एका संस्था के सदस्य भी शामिल रहे l
कार्यशाला का आयोजन श्री बी एम सिंह विधिक सहायता अधिकारी, हमसफ़र संस्था मुंबई से श्री आशु गोयल व नीलोफर, प्रशांत पाठक एवं शिवराज कुशवाहा द्वारा किया गया l
हमसफ़र ट्रस्ट द्वारा LGBTQ के प्रति समाज में फैली अवधारणाओं के साथ उनके कल्याण हेतु पैरा लीगल वालेंटियर्स को जागरूक किया गया l










