मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार लाड़ली बहनों के खातों में 25वीं किस्त ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम ने रक्षाबंधन पर लाडली बहनों के लिए तोहफ़ा देना का एलान किया है। सीएम मोहन ने कहा कि योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए की राशि दी जाती है, लेकिन अगले महीने रक्षाबंधन पर्व पर शगुन के तौर पर 250 रुपए ट्रांसफ़र किए जाएँगे। यानी अगले महीने लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपए आएँगे।










