इज़रायल की मदद की तो उड़ा देंगे सैन्य ठिकाने, यह कहना ईरान का। दरअसल इज़रायल से संघर्ष के बीच ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है। ईरान ने कहा कि अगर वे इज़रायल की मदद करने के लिए ईरानी मिसाइल और ड्रोन को जवाबी कार्रवाई करने से रोकते हैं तो उनके सैन्य ठिकानों और जहाज़ों को निशाना बनाकर उड़ा दिया जाएगा। बता दें कि फ्राँस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी शुक्रवार को कहा था कि उनका देशज ईरानी प्रतिशोध के ख़िलाफ इज़रायल की रक्षा में मदद करेगा।










