बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आबादी के एक मोहल्ले में घुसी नील गाय ने गली के अंदर जमकर उत्पात मचा दिया। जिससे एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है। इस दौरान नील गाय ने वहां पर खड़ी गाड़ियों के शीशे और बंपर तोड़े और लोगों को जमकर टक्कर भी नील गाय द्वारा मारी गई। यह नील गाय जंगल से आबादी वाले क्षेत्र में आई थी।










