क्राइम। गुना में कोतवाली थाना क्षेत्र के नजूल कॉलोनी से आइसक्रीम खाने निकली तीन नाबालिग बहनें अचानक लापता हो गई हैं। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजन परेशान है। इतना ही नहीं बच्चियों के पिता ने बताया की 3 जून की रात 8:30 बजे आइसक्रीम खाने के लिए 40 रुपए लेकर घर निकली थी तीनों बहने, फिर अभी तक नहीं लौटी हैं। फ़िलहाल पुलिस तीनों बहनों की तलाश में जुटी हैं।










