बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि लालू यादव का पूरा परिवार शराब माफियाओं के साथ मिला हुआ है और आरजेडी की राजनीति में इनका सीधा हस्तक्षेप है।
Table of Contents
Toggle“तेजस्वी यादव देते हैं शराब माफियाओं को टिकट” – सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने विशेष रूप से तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “टिकट तो वही देते हैं, और वह साफ दिखता है। हम लोग जानते हैं कि शराब माफिया को टिकट देने का काम तेजस्वी करते हैं।” उन्होंने गोपालगंज और सीवान जैसे इलाकों के उदाहरणों का जिक्र करते हुए कहा कि इन जगहों पर शराब माफियाओं को टिकट देकर आरजेडी ने उन्हें राजनीतिक संरक्षण दिया है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बनेगी सरकार
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने विश्वास जताया कि राज्य में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता विकास और सुशासन को प्राथमिकता देगी।
तेजस्वी यादव का पलटवार – “शराबबंदी से बना है भ्रष्टाचार का तंत्र”
इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा, “बिहार पुलिस और सरकार ने शराबबंदी को अवैध वसूली, तस्करी और भ्रष्टाचार का सशक्त उपकरण बना लिया है।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि शराबबंदी के नाम पर राज्य में ₹40,000 करोड़ से अधिक का अवैध काला बाजार चल रहा है।
“99% गिरफ्तारियां गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों की” – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक शराबबंदी कानून के तहत करीब 9.36 लाख केस दर्ज किए जा चुके हैं, और इनमें 14.32 लाख से अधिक लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। इनमें से लगभग 99% लोग गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों से आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रभावशाली वर्गों पर कोई कार्रवाई नहीं करती, क्योंकि वे राजनीतिक और सामाजिक रूप से ताकतवर हैं।










