भोपाल। नौतपा का नाम सुनकर जहां लोग सिर पर केप का इस्तेमाल करने लगते है, तो वहीं इस साल नौतपा में जमकर बारिश का दौर जारी है। इस मौसम में लोग रेनकोट का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं। देश के कई कोनों में लगातार बारिश गर्मी के इस मौसम में जारी है। तो वहीं मंगलवार को शनि जयंती 2025 पर भोपाल में नौतपा के तीसरे दिन जमकर बादल बरसे हैं। जिसका लोगों ने आनंद भी लिया, तो कई लोग नौतपा में बारिश के दौर से हैरान भी नजर आ रहे हैं।










